30 दिन में रिटर्न मशीन बनेगा यह दिग्गज PSU Stock, 1 साल में दिया 90% का धमाकेदार रिटर्न
PSU Stocks to BUY: देश की सबसे बड़ी ऑयल एंड गैस कंपनी ONGC 5 अगस्त को रिजल्ट जारी करेगी. उससे पहले 30 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों को खरीद की सलाह दी है.
)
Maharatna PSU Stocks to BUY
PSU Stocks to BUY: ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन यानी ONGC देश की सबसे बड़ी क्रूड ऑयल एंड गैस प्रोड्यूसर है. भारत के डोमेस्टिक क्रूड प्रोडक्शन में इसका योगदान 70 फीसदी से अधिक है. इस शेयर में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कमाई का मौका बन रहा है. अभी यह शेयर 335 रुपए (ONGC Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने अगले 30 दिन के लिहाज से इसमें खरीद की सलाह दी है. बता दें कि महारत्न कंपनी ने एक साल में 90 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है.
ONGC Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने ONGC के शेयर में अगले 30 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि इस स्टॉक में 338-344 रुपए की रेंज में खरीदारी करनी है. टारगेट 370 रुपए का दिया है जबकि 325 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 1 अगस्त को इस स्टॉक ने 344 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. जुलाई के महीने में 2 तारीख को इस स्टॉक ने 271.50 रुपए का लो बनाया था. वहां से यह 23-25% तक उछल चुका है.
ONGC Share Price History
5 अगस्त को ONGC जून तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी. आज शुक्रवार है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो उस दिन कंपनी रिजल्ट जारी करेगी. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 2 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 5 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 18 फीसदी, छह महीने में 30 फीसदी, इस साल अब तक 65 फीसदी और एक साल में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW

Gold Price Today: सोने में तेजी, चांदी सीधे 1500 रुपये उछली; जानें 7 अप्रैल को गोल्ड-सिल्वर का ताजा रेट

8th CPC: न 2.28, न 2.86 और न 3 गुना... सिर्फ 1.90 हो सकता है कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर! 18% ही बढ़ेगी सैलरी

'Shark Tank में जरा अपना नजरिया चेंज करो', पीयूष गोयल की बात पर अमन गुप्ता ने लिखी पोस्ट, जानिए क्या लिखा है!
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:11 PM IST